Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए?
amazon se business kaise kare |
Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए? आज की इंटरनेट की इस दुनिया में लाखो करोड़ो लोग हैं जो सिर्फ इंटरनेट की मदद से हर महीने का लाखो रुपए कमा रहे हैं, इसी कारण हैँ कि आज बहुत सारे लोग ऑनलाइन कमाई के तरीको के बारे में जानकारी बहुत सारे लोग ढूंढते रहते हैं।
इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके इंटरनेट पर मिल जायेगा, जिसमे से एक सबसे सरल और बढ़िया तरीका हैं Amazon Affiliate Blog बनाकर पैसे कमाने के लिए। लेकिन बहुत लोगो को Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए? आज उसके बारे में कोई भी जानकारी आप लोगो को नहीं हैं और ना ही उन्हे ये पता हैं कि इसकी शुरुआत कैसे होती हैँ।
इसलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए? के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी देने वाला हूँ । जिसके बाद आप बेहद ही आसानी से आप एक Amazon Affiliate Blog बनाकर पैसे कमाने शुरू कर देंगे। इस ब्लॉग के अंत तक बने रहे ताकि आप लोगो को Amazon Affiliate की जानकारी प्राप्त हो सके।
Amazon Affiliate क्या हैं?
Amazon online शॉपिंग प्लेटफॉर्म के बारे में तो पूरी दुनिया जानती हैं कि अगर ऑनलाइन शॉपिंग करना हैं तो Amazon के जरिए हम ऑनलाइन Shoping करके कुछ भी समान अपने घर बैठे ही Order कर सकते हैं। पर यही Amazon कंपनी अपना एक Amazon Affiliate प्रोग्राम भी चलाती हैं, जिसके जरिए कोई भी आसानी से ऑनलाइन कमाई कर सकता हैं।
Amazon Affiliate अमेजन कंपनी द्वारा चलाया जाने वाला एक program है। जिसके तहत यदि आप Amazon पर लिस्टेड किसी भी प्रोडक्ट की sell करवाते हैं किसी भी तरीके से तो आपको Amazon उस प्रोडक्ट पर एक कमीशन दे देता हैं जिससे आपकी कमाई होती हैं।
आप अगर Amazon Affiliate प्रोग्राम को फ्री में ज्वाइन कर लेते हैं, और फिर जब भी आप अमेजन पर दिए हुए उस हरेक प्रोडक्ट को अपने द्वारा किसी भी तरीके जैसे ब्लॉग, सोशल मीडिया, youtube पर शेयरिंग से उस प्रोडक्ट की बिक्री करवाएंगे तो आपको उसपर अच्छा कमीशन दिया जायेगा।
Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए?
आज हमने Amazon Affiliate से पैसे कमा सकते हैं।
कुछ step by step जानकारी निचे दिया गया हूँ |
Step 1: सबसे पहले Blog बनाए
Amazon Affiliate ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इंटरनेट पर एक ब्लॉग बनाना होगा, जिसके लिए आप फ्री ब्लॉगर और Hosted WordPress का इस्तमाल कर सकते हैं। अगर आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप blogger.com पर जा सकते हैं, इसके आलावा Hosted WordPress पर blog बनाने की जानकारी हमने नीचे दी हुई हैं।
WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको एक होस्टिंग खरीदनी होगी, जिसके लिए आप Hostinger या बहुत से कंपनी से होस्टिंग खरीद सकते हैं।
➡️होस्टिंग Buy करने के बाद आपको उसमे WordPress को इंस्टॉल करना होगा।
➡️WordPress इंस्टॉल करने के बाद अब आपको अपने Blog में Basic Settings को पूरा करना होगा।
➡️जिसके बाद अब आपको एक बढ़िया Theme चुनकर अपने ब्लॉग की Customization कर लेनी हैं।
➡️अब आपको अपने ब्लॉग से सभी जरूरी Plugins और SEO सेटिंग्स कर लेनी ताकि आपका blog पूरी तरह तैयार हो सके।
इस Type से आप आप आसानी से अपने WordPress पर अपना एक Affiliate ब्लॉग बना सकते हैं।
अगर आप एक Affiliate Blog तैयार करना चाहते हैं तो हमारी Step यह रहेगी की आपको WordPress पर ही अपना ब्लॉग तैयार करना चाहिए।
Step 2: Amazon Affiliate Program ज्वाइन करें
Blog बनाने के बाद अब आपको Amazon Affiliate Program को Join कर लेना हैं, जिसे आप Free में कर सकते हैं। Amazon Affiliate Program ज्वाइन करने के जानकारी हमने नीचे दी हुई हैं।
➡️पहले आपको Amazon Affiliate की ऑफिशियल Website पर जाना हैं, Website पर जाने के बाद आपको Join Now For Free का ऑप्शन दिखेगा उसपे आपको क्लिक कर देना हैं।
➡️आपके सामने अमेज़न का page खुला होगा क्लिक करते ही आपके सामने ही Login Page open जायेगा जहा पर आपको Create your Amazon account बटन पर क्लिक कर देंना हैं।
➡️और अब आपको Amazon Affiliate Program के वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सभी डिटेल्स भरनी हैं।
➡️अब अगले पेज पर आपको अपनी Personal Details भरनी होगी, यहां आपको अपनी सभी डिटेल्स बिल्कुल सही सही से ही भरनी हैं।
➡️अब फिर Next करते ही आपको अपने Website पर अपना डिटेल भरनी होगी जिसपर आप Amazon Affiliate द्वारा प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने वाले हैं।
➡️अब फिर इसके अगले पेज पर आपको अपनी Profile डिटेल्स पूरा भरनी हैं जैसे आप किस तरीके के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने वाले हैं, आपकी वेबसाइट पर कितने लोग आते हैं। इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद अब आपको Finish पर क्लिक कर देना हैं।
Step 3: ब्लॉग पर कंटेंट बनाए
जब Amazon के द्वारा आपकी एप्लीकेशन Accept कर ली जाएगी, इसके बाद आपको अपने Blog पर SEO को मध्यनजर में रखते हुए Content को तैयार करना होगा। जैसे अगर आप Cooking के प्रॉडक्ट्स की sell करवाना चाहते हैं तो आप अपने ब्लॉग पर Cooking से जुड़ा और अलग अलग कैटगरी उन प्रॉडक्ट्स से जुड़ा कंटेंट लिख सकते हैं।
इसके साथ जो भी आप Content लिखे उसके बीच में या आखिर में आपको अपना Amazon Affiliate Link को भी डाल देना हैं, जैसे जो कोई भी आपका Blog पढ़ेगा और पढ़ने के बाद जब आपके Affiliate Link से click करके उस प्रोडक्ट की sell होगी और उसपर आपको अमेजन द्वारा एक कमीशन दे दिया जायेगा।
इसके आलावा आप अपने ब्लॉग पर Review कंटेंट भी लिख सकते हैं जिसमे आप अमेजन पर दिए हुए हर प्रोडक्ट का Review करने के बाद उसपर कंटेंट लिखेंगे। और इंटरनेट में रिव्युव कंटेंट भी बहुत ट्रेंड करते हैं, इसलिए आप Review कंटेंट भी अपने ब्लॉग पर Try भी कर सकते हैं।
Step 4: Consistency कैसे बनाए
अगर आप आपने एक Amazon Affiliate Blog को शुरू किया हैं तो आपको इसपर Consistency मतलब रेगुलर काम करना हैं, यानी अगर आप एक Amazon Affiliate Blog बनाने के बाद उसमें कभी अपने मन का काम करते हों और अपनी मन का कभी काम नही करते हैं तो आपका एफिलिएट ब्लॉग सफल नहीं हो सकेगा।
इसि लिए आपको Consistency के साथ डेली अपने Affiliate Blog पर कंटेंट को अपडेट यानि अपलोड करना हैं और नया नया कंटेंट डालना होगा ताकि गूगल सर्च द्वारा लोग आपके ब्लॉग पर आ सके और आपके Affiliate Link द्वारा Amazon के प्रोडक्ट्स को खरीद सके।
Step 5: सोशल मीडिया को भी इस्तेमाल करें
Amazon Affiliate ब्लॉग को चलाते हुए आपको सोशल मीडिया को भी नही भूलना चाहिए, आप जो भी एफिलिएट कंटेंट लिखें अपने ब्लॉग पर तैयार करेंगे आपको उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर और प्रमोट करना हैं क्योंकि बहुत सारे लोग सोशल मीडिया द्वारा आपके Amazon Affiliate ब्लॉग पर आयेंगे और वहा से भी आपके Affiliate Link से प्रोडक्ट की sell होगी।
आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर Reels और YouTube पर Shorts का इस्तमाल कर सकते हैं अपने Amazon Affiliate Blog को प्रमोट करने के लिए, इस तरीके से आप बहुत जल्द ही अपने Amazon Affiliate ब्लॉग पर पैसे कमाने शुरू कर देंगे।
तो अगर आप Amazon Affiliate ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इन सिंपल 5 Steps को फॉलो करके बहुत ही आसानी से Amazon Affiliate ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
Amazon Affiliate Commission Rates in India
अगर आप लोग Amazon के किसी भी प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर उसे प्रमोट करते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट के कमीशन रेट के बारे में जरूर पता होना चाहिए। हम आपको को बता दू कि Amazon अपने हरu प्रोडक्ट पर आपको एक अलग से कमीशन देता हैं।
जैसे की Amazon आपको अलग अलग प्रोडक्ट्स पर 9% तक का कमीशन देता हैं, Furniture/DIY/Tools पर 9% तक का, Grocery पर 8% तक का, Automotive पर 6% तक का और Baby Products पर 5% तक का। इसके आलावा सभी केटेगरी के प्रॉडक्ट्स पर Amazon आपको कितना कमीशन देता हैं ये आप उनकी Official वेबसाइट पर जान सकते हैं।
मुझे आशा हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Amazon Affiliate Blog Banakar Paise Kaise Kamaye की जानकारी आपको मिली होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि आप उन्हें भी Amazon Affiliate Blog Banakar Paise Kaise Kamaye की जानकारी आसानी से मिल सके।
🙏धन्यवाद 🙏
0 Comments