12 तरीक़े Mobile पैसे कमाने के – घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाए
आज के डिजिटल जमाने में ऑनलाइन से पैसे कमाना पहले से कहीं आसान हो गया है. लोग ज्यादा से ज्यादा लोग मोबाइल इस्तेमाल करके और internet के माध्यम से Mobile Se Paise Kamane Ke Tarike और भी आसान तथा पहले से सुबीधाजनक हो गया है.
मोबाइल का सही यूज़ कर आप अपनी बिजिनेस बढ़ाने के बारे में सोच रहे हों या अपना खुद का Online व्यवसाय शुरू करना चाहते हों, तो आपके लिए इस पोस्ट में हमने Mobile डिवाइस का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे कमाने (Mobile Se Paise Kaise Kamaye) के 12 आसान तरीको के बारे में बात करने वाले है. सभी तरीको के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.
आज के समय मोबाइल तो लगभग भारत के सभी के पास है, लेकिन लोग मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते है, बहूत ही कम ऐसे लोग भारत में है जो लोग मोबाइल का सही यूज़ करके इससे आज के समय में पैसे कमाने के बारे में सोचते है. आपको आज की दुनिया बहुत सारे ऐसे लोग है जो सिर्फ मोबाइल का सही तरीके यूज़ कर के महीने के मिनिमम 30,000 से 1,00000 तक पैसे कमा रहे है.
आप अगर एक Students या JOB करते है और आप कुछ पार्ट टाइम पैसा कमाना चाहते है तो आप अपने सही समय का सही इस्तेमाल करके सिर्फ अपने मोबाइल का यूज़ करके आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है. मैंने ऐसे कई लोगो से मिल चूका हु जो सिर्फ और सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके मंथली के हजारों लाखो रुपये कमा रहे है. आप भी मोबाइल से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तो हमने इस आर्टिक्ल में पूरी जानकारी दिया है जिसको आप फॉलो करके बिल्कुल ऑनलाइन पैसा कमा सकते है.
आज की इस आर्टिकल में बताया हूँ की मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपके पास किसी ज्यादा Skills या योग्यता की जरूरत नहीं होती है, बस आपके पास थोड़ी बहूत इंटरनेट और डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी होनी जरूरी होता है. मोबाइल से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चीज़े होना जरूरी होता है आईये आज की इस आर्टिकल में जानते है.
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आवश्यक टूल
अगर आपके पास मोबाइल हैँ और आप भी मोबाइल से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास बस कुछ जरूरी चीजों का होना आवश्यक है और फिर आप भी घर बैठे Mobile Se Paisa Kama सकते है| आईये जानते है उन जरूरत टूल्स के बारे में,
➡️मोबाइल से पैसा कमाने के लिए जो सबसे जरूरी चीज़ है वो एक (Smartphone) है| आज कल तो लगभग सभी के पास एक मोबाइल होगा, बस आप अपने पुराने फ़ोन से सही से इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है.
➡️आपका जो मोबाइल होना चाहिए उसमे मिनिमम 4GB RAM, Android 7+ तथा एक अच्छा Processor का सपोर्ट होना जरूरी है. जितना ज्यादा दमदार आपका प्रोसेसर होगा उतना ज्यादा आप Multitasking कर पाएंगे.
➡️अगर ऑनलाइन पैसा कमाने के एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन का होना बहूत ही जरूरी होता है. जितना अच्छा आपका इन्टरनेट कनेक्शन होगा उनता जल्दी आप काम को भी कर सकेंगे| इसमें चिंता करने के कोई बात नहीं है, आज कल तो लगभग सभी के पास एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन जरूर होता ही है.
➡️अगर आप सोच रहे है की Mobile Se Paise Kaise Milte Hai तो आपको बता दू की पेमेंट लेने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट (Saving Account) का होना बहूत जरूरी है| जिससे आप अपने काम का पैसा सीधा अपने खाते में ले पाएंगे.
➡️अगर आपकी आयु 18 साल से कम है तो आपको अपने माता–पिता (Parents) या किसी का भी के बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ती है.
लास्ट में बात करें और सबसे महत्वपूर्ण बात जिससे आप मोबाइल से पैसा कमा सकते है वो है आपकी ब्रांड Skill और थोड़ी बहूत इन्टरनेट की जानकारी जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से मोबाइल से पैसा कमा सकते है.
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए ध्यान रखने वाली जरूरी बाते
हम बात करें इस ज़माने में पैसा तो सब लोग कमाना चाहते है लेकिन ज़्यादातर लोग बिना मेहनत किये ही पैसा कमाने की ज्यादा सोच लेते है जो सबसे गलत चीज़ है, आईये जानते है वो कौन सी बाते है जिनको ध्यान में आपको रखना चाहिए
Mobile से पैसा कमाने के लिए सबसे आवश्यक बाते , आपके पास धैर्य, दृढ़ता और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. आप जैसे नहीं की आज अपने काम शुरू किया और आपको पैसे मिलने शुरू हो गए. पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत तथा लग्न से काम लेना पड़ेगा.
आप जिस भी Platform पर काम कर रहे है, जो सबसे पहले आपको पता लगाना है की वह एक भरोसे वाला प्लेटफार्म है या नहीं | लेकिन टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है हमने इस आर्टिकल में उन सभी भरोसे वाले तथा अच्छा ऑनलाइन प्लेटफार्म की बात की है जिससे आप सभी पैसे कमा सके.
अभी तक तो आपने जाना मोबाइल से पैसे कमाने से जूडी आवश्यक बाते अब बात करते है, Mobile Se Paise Kamane Ke 12 Tarike के बारे में |
मोबाइल से पैसे कमाने के 12 तरीके (Mobile Se Paise Kamane Ke 12 Tarike)
आज इस समय में मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत ऐसे तरीके है, लेकिन इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 12 बढ़िया तथा तरीको के बारे में बताएँगे जिससे आप सच में पैसे कमा सकते है.
आज निचे बताया हूँ की उन आसान तरीको को इस्तेमाल करके शुरुआत दिनो के 600 से 1200 तक भी आप कमा सकते है.जैसे आप इसमें काम करते हैँ तो आप महीने के आराम से 50,000 से 1 लाख तक भी कमा सकेंगे.
1. YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए
दोस्तों क्या आप सभी को पता है Google के बाद YouTube दुनिया का दूसरा बड़ा Search इंजन बन गया है. यहाँ रोज 122 Million ट्रैफिक 👈लोग आते है और विडियो कंटेंट को देखते है| यूट्यूब अब ना सिर्फ Video Content Platform है बल्कि लोग यहाँ अब जानकारी तथा कुछ सिखने भी आते है.
आपने ऐसे कई यूट्यूबर को देखा होगा की भारत में जो यूट्यूब पे विडियो अपलोड करके आज लाखो, करोडो पैसे कमा रहे है.
मगर आपके पास भी ऐसा कोई skill है जिससे दुसरे लोगो की मदद हो सकती है तो आप भी यूट्यूब पर फ्री में अपना YouTube Channel बना कर अपने विडियो के जरिये दुसरे लोगो की मदद कर सकते है और उसके बदले में आप अच्छी कमाई भी कर सकते है. यूट्यूब एक ऐसा जरिया है जहाँ आप मोबाइल का इस्तेमाल करके भी पैसा कमा सकते है.
अगर आपको यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए जरूरत नहीं की आपके पास कोई Best Camera तथा Mic हो, आज कल तो ऐसे मोबाइल आ रहे है जिनका कैमरा DSLR Camera के जैसे ही hd विडियो रिकॉर्ड करता है और इसी का फायदा उठा कर अपने पुराने मोबाइल फोंने से ही विडियो रिकॉर्ड करके यूट्यूब चैनल पे अपलोड कर सकते है. आप चाहे तो अलग से एक अच्छी Mic ले सकते है जिससे आपकी Voice साफ हो.
अगर आप यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने से पहले सबसे पहले आपको देखना है की आपको क्या करना या सिखाना अच्छा लगता है. जब आप अपने विषय मतलब (Niche) को तय कर लेंगे तब आप उस Niche में लम्बे समय तक काम कर पाएंगे और आपको काम करना भी अच्छा लगेगा.
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए
Youtube पर पैसे कमाने के लिए आपको तुरंत पहले अपने Niche से रिलेटेड ही YouTube पर Channel बनाना होता है.
➡️फिर आपको अपने (Niche) से रिलेटेड लगातार विडियो अपलोड करना होता है.
➡️यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए तथा 4000 घंटे का वाच टाइम 365 दिन में होना चाहिए.
➡️जब आपके पास उपर दिए गए सभी Creteria पूरी हो जाये तब आप को Google एडसेंस में अकाउंट बनाना होता है.
उसके बाद आपको अपने चैनल को Monetize कर के पैसे कमा सकते है.
2. Freelacing से पैसे कमाए
आज की इस दुनिया में फ्रीलसिंग एक ऐसा पैसा कमाने का प्लेटफार्म है आप घर बैठे पैसा कमा सकते है और Freelancing से मोबाइल से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीको में से एक है| जो आज कल कई कंपनीया तथा ऐसे लोग है जो अपना काम किसी दुसरे से करवाते है और बदले में उनको अच्छे पैसे देते है जिससे उनका काम आसानी और समय से हो जाता है.
यदि आपके पास कोई ऐसा Skill कौशल (Special Skill) है जैसे Thumbnail making,Video Editing, Graphic Designing, Content Writing, Web Designing, UX Designing, UI Designing, Proof Reader इत्यादि है और इसमें आपकी Skill तथा Knowledge अच्छी है तो आप अपने काम के बदले में अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
फ्रीलीसिंग से आप बिना investment किये हुए बस अपने Skill, Contant को बेचकर आप महीने के लगभग हजारों लाखो रुपया कमा सकते है| Freelancing के दुनिया में अगर आप रखना चाहते है तो आपको internet पर ऐसे कई Freelancing मिल जायेंगे लेकिन हम आपको कुछ ऐसे भरोसेमंद प्लेटफार्म बताएँगे जिस पे आप काम कर के आसानी से पैसे कमा सकते है.
फ्रीलासिंग सबसे बढ़िया और यूनिक प्लेटफार्म जैसे – Fiverr, Freelancer और Upwork है.
आपको बस अपने नीच के रिलेटेड Account बनाना होता है और अपने Niche से Related काम करना शुरू करना है. जैसे ही उनका काम पूरा हो जायेगा तो आपको उस काम के बदले में आपको पैसा मिल जायेगा| जैसे आप यहाँ काम करेंगे यहाँ आपको Rating बढ़ती जाएगी और आप को काम भी ज्यादा मिलने लगेगा.
3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
अगर Affiliate मार्केटिंग करना चाहते हैँ तो यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा पर आप किसी दुसरे के (Product) को आप Promote करते है और उसके बदले में आपको कंपनीया कुछ अच्छा (Commission) देती है. यह एक ऐसा मार्किट है. जहा पर पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है बल्कि यहाँ पर आप शुरूआती दिनों में लगभग $100 से $400 तक भी कमा सकते है, जैसे जैसे आपका नेटवर्क बढ़ता जायेगा आपकी उतनी कमाई भी बढती जाएगी.
ऐसे बहुत Affiliate को देखा है जो महीने के लाखो कमाते है| जो Affiliate मार्केटिंग की सबसे बढ़िया ये बात है की आप इसको अपने मोबाइल से भी कर सकते है. इसको करने के लिए आपको अपने पास Skill से सम्बंधित Products को खोजने की जरूरत होती है जो आपके Viewer के लिए होगा, और फिर आप इस प्रोडक्ट को अपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब,के माध्यम से प्रचार कर सकते हैं. जब आपके Affiliate लिंक पर कोई यूजर क्लिक करता है और कोई Action लेता है तो उसके बदले में आपको कमीशन भी मिलता है.
Affiliate Program की जानकारी दी है जिसका इस्तेमाल करके आप प्रति Sale के 50% से 90% तक कमीशन (Commission) आसानी से ले सकते है|
➡️Amazon Affiliate Program
➡️Flipkart Affiliate Program
➡️ClickBank
➡️CueLink
➡️Reseller Club
➡️Awin
4. Quora से पैसा कमाए
Quora से पैसे कमाने के कुछ तरीके हैं, लेकिन यह आमतौर पर सीमित है और लोगों के लिए पूर्णकालिक रोजगार के रूप में नहीं है। यहाँ कुछ तरीके हैं जिनसे आप Quora का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं:
Quora Partner Program (QPP): यह एक प्रोग्राम है जिसमें Quora उपयोगकर्ताओं को उनके द्वारा लिखे गए उत्तरों के लिए पैसा देता है। आपको इसमें शामिल होने के लिए Quora द्वारा आमंत्रित किया जाना चाहिए।
एफिलिएट मार्केटिंग: आप अपने उत्तरों में एफिलिएट लिंक्स का प्रयोग कर सकते हैं और यदि कोई उपयोगकर्ता आपके लिंक के माध्यम से उत्पाद को खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलेगा।
स्वतंत्र साक्षात्कार लेना: आप विशेषज्ञ हों और आपके पास एक विशिष्ट ज्ञान है, तो आप Quora स्पष्टत: लाइव साक्षात्कारों के माध्यम से लोगों को स्वतंत्र साक्षात्कार देकर पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग और लेखन सेवाएं: आप अपने विशेषज्ञता के आधार पर Quora पर अच्छे लेख लिख सकते हैं और फिर उन्हें अपने ब्लॉग पर पोस्ट करके विजिटरों को आकर्षित कर सकते हैं, जिससे आपके ब्लॉग का विचार बढ़ सकता है और आप अपने ब्लॉग के माध्यम से विभिन्न तरह की आय कमा सकते हैं।
ध्यान दें कि यह सभी तरीके आपके लिए काम करेंगे या नहीं, इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने क्षमताओं और हिसाब से इनमें से कौन सा उपाय सबसे अच्छा है।
5.Online Tutor बनकर पैसा कमाए
0 Comments