Sahara india latest news-sahara india refund apply online-Creatorsanni

Sahara India ka Paisa वापसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार चुनावी दौड़ा, क्या रिफंड पर बोलेंगे

Sahara india latest news



Sahara india latest news: जिन लोगों का भी सहारा इंडिया के अंदर पैसा फंसा हुआ है उनके लिए एक बहुत ही लेटेस्ट जानकारी लेकर के आया हूं और यह जानकारी आपके लिए इसीलिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकि आपका जो पैसा फंसा हुआ है उसके लिए आप में से बहुत सारे लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा होगा अगर पत्र नहीं लिखा होगा तो अभी से भी आप भेज सकते हैं क्योंकि याद रहे आपको याद होगा इससे पहले भी दो लोकसभा चुनाव हुआ है जिसमें कि कई उनके द्वारा वादे किए गए थे और उसी के बीच एक 2019 में जो लोकसभा चुनाव हुआ था उन्होंने एक कैंपेन चलाया था मैं भी चौकीदार लेकिन इस बार जो कैंपेन होगा उनका क्या होगा यह मैं आपसे पूछूंगा लेकिन उससे पहले आपको बताना चाहूंगा कि आज यानी कि 2 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री श्री मोदी बिहार दौरे पे हैं और इसमें आपने से बहुत सारे लोगों को यह सवाल जरूर होगा कि क्या अपने चुनावी सभा में आपके सहारा इंडिया के पैसे के भुगतान के बारे में कुछ कहा जाएगा या नहीं जाएगा


sahara india refund apply online


तो आज इसी के बारे में मैं कुछ अपडेट देने जा रहा हूं आपको बता दूं कि जब सहारा इंडिया चल रहा था आपका तो आपने अपना पैसा जमा किया उसके अंदर और लगातार आप जमा करते रहे उसी बीच 2008 में जो Non बैंकिंग है उस परे रोक लगा था और रोक लगने के बाद 2015 में लाइसेंस रद्द हो गया उसके बाद भी आपका पैसा जमा लिया जाता रहा कहीं ना कहीं सरकार की थी और तो और आपको याद होगा इस बीच में अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल के द्वारा अखबार के द्वारा गलत जानकारी आपको दी गई और जिसके वजह से आपका पैसा लगातार फंसते रहा पहले आपका Non बैंकिंग में फंसा उसके बाद क्यू शॉप में क्यू शॉप से सोसाइटी में उसके बाद भी अभी भी जाकर के कोई भी ऐसा न्यूज़ पोर्टल आपको नहीं मिलेगा जिस पर आपको सही जानकारी नहीं मिल रही होगी और अगर youtube सा आ गया है


sahara india refund apply 


हर कोई आजकल सहारा इंडिया के बारे में जानकारी देने लगा है और इसी बीच 18 जुलाई 2023 को एक रिफंड पोर्टल आया था जिसके बारे में अमित शाह जी ने कहा था कि 45 दिन में आपका पैसा मिल जाएगा हालांकि वो पैसा मुझे नहीं लगता है कि किसी को मिला होगा ऐसे लोकसभा में उन्होंने यह कहा है कि 2 लाख लोगों को उन्होंने पैसा दिया है जबकि उसी जवाब में उन्होंने यह भी स्वीकारा है कि 1 करोड़ 21 लाख लोगों ने क्लेम किया कहने का मतलब 1 करोड़ 19 लाख लोगों को उन्होंने पैसा नहीं दिया रिजेक्ट कर दिया भले ही वो ₹ लगा कर के क्लेम किया हो लगा कर के उन्होंने क्लेम किया हो या 10000 लगा के क्लेम किया हो अगर उस पैसे को आप जोड़िए तो एक बहुत बड़ा आंकड़ा होगा और इसी के बीच आज प्रधानमंत्री मोदी जी यानी कि 2 मार्च 2024 को बेगुसराय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें कि उनके साथ नीतीश कुमार जी होंगे उसके बाद बेगुसराय के बाद गया और औरंगाबाद यह तीन जगह पर उनका जनसभा है


crcs sahara refund portal

जिसको कि अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल में मैंने पढ़ा है यह बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव लेकर के वो आ रहे हैं हालांकि अभी आचार संहिता लगा नहीं है चुनावी के जो तिथि है उसकी घोषणा नहीं हुई लेकिन एक तरह से देखा जा रहा है कि अलग-अलग जो शिलान्यास कार्यक्रम है उसको करने के बाद वह सभा को संबोधित करेंगे और कहीं ना कहीं ये जो शिलान्यास होता है इसलिए होता है कि हम अभी शिलान्यास कर रहे हैं हमको वोट दीजिए और यह जब हम जीत जाएंगे तब बनाएंगे और कहीं ना कहीं उसी तरह का सहारा इंडिया के बारे में भी है जो कि आपका पोर्टल लच किया गया और पोर्टल लॉन्च इसलिए किया गया था और हम और मुझे भी लगा था आप लोगों को भी लगा होगा कि पहले 5000 देंगे और कहेंगे कि भाई आप हमको वोट दीजिए उसके बाद हम बाकी पैसा देंगे लेकिन इन्होंने गलती क्या किया गलती कहिए या फिर इनका जो अंदर का जो हकीकत था


crcs sahara refund portal status check


वो सामने आ गया इन्होंने क्या किया बाकी का क्लेम ही रिजेक्ट कर दिया तो रिजेक्ट कर दिया तो मतलब बात खत्म हो गया एक तरह से जब तक आप उस परे रिक्लेम नहीं करते हैं उसके लिए एक पोर्टल भी लाया है और उसमें भी पैसा कितना देंगे बाकी पैसा कब देंगे इसका कुछ भी क्लियर नहीं है लेकिन मैं आप लोगों से यह जानना चाहता हूं कि क्या इस बार लो लोकसभा में सहारा इंडिया का मुद्दा जो चुनावी मुद्दा बन पाएगा कि नहीं पाएगा क्योंकि अभी तक मैंने जितना भी जनसभा उनका संबोधन देखा अलग-अलग नेताओं का मैं संबोधन देख रहा हूं कोई भी सहारा इंडिया के बारे में नहीं बोल रहा है हालांकि जो अमित शाह जी ने यह पोर्टल लाया था और इसीलिए लाया था कि हम चुनाव में इसको लेकर के लोगों से वोट मांग सके लेकिन जैसा कि हमने पहले ही अनुमान लगाया था कोई नोटिफिकेशन नहीं है और नोटिफिकेशन इसलिए नहीं है क्योंकि पहले से यह क्लियर था कि यह आपको पैसा नहीं देने जा रहे हैं कहीं ना कहीं आपको गुरा करने जा रहे हैं.


sahara india ka paisa kaise claim kare


और इसीलिए हमने काफी पहले से लोगों को सचेत करना शुरू किया कि पोर्टल पर क्लेम कीजिएगा तो कहीं ना कहीं आपको पैसा मिलने की उम्मीद कम है अगर दे भी देंगे तो 10000 देंगे बाकी पैसा कब देंगे इसका कोई पता नहीं है इसके बाद भी बहुत सारे लोग अभी भी भरोसा है उनको कि सरकार के द्वारा ऐसा हमें धीरे-धीरे करके पैसा दिया जाएगा और लोगों ने अप्लाई करवाया दिल खोल करके अप्लाई करवाया इतना अप्लाई करवाया कि वो संख्या जो है तकरीबन 1 करोड़ 21 लाख पहुंच गया जबकि ग्रामीण स्तर पर हमने देखा है कि एक आदमी गरीब आदमी है जिसके पास पैन कार्ड नहीं है वह पैन कार्ड बनवा रहा है कम से कम 500 देकर के पैन कार्ड बनवाया उसके बाद एक स्कैनिंग का कहीं 50 लिया जा रहा है कहीं 500 लिया जा रहा है और इस तरह करके अगर आप उसका आंकड़ा जोड़िए कितना पैसा लोगों ने क्लेम में खर्च कर दिया तो वह 100 करोड़ 200 करोड़ भी हो सकता है और 300 करोड़ भी हो सकता हैँ 


sahara india ka paisa kaise milega 2024


समझिए क्योंकि अगर 1 करोड़ 19 लाख लोगों का क्लेम रिजेक्ट हुआ है अगर 100 से गुना कीजिएगा यानी कि प्रति जमा करता अगर ₹1 भी खर्चा हुआ हो तो कितना करोड़ होगा और तो और बीच में हमने एक और जानकारी आपको दी थी कि कुछ लोग हैं जो कि जनहित याचिका के नाम पर पैसा लिया लोगों से 50 लेकर के लिया एक वीडियो में उन्होंने ही खुद कहा है कि हमारे पास 10000 से 15000 के बीच मेंबरशिप आया तो उसको अगर 250 से गुना कीजिएगा तो ऐसे ही 35 लाख 3 लाख के आसपास हो जाता है अगर कैलकुलेट कीजिएगा तो और कहने का मतलब जो याचिका लगाया है व हमने पहले ही कहा था कि वह रीट याचिका है और क्लियर भी हो गया है कि रीट याचिका है तो कहीं ना कहीं आप लोगों के झांसे में बच के रहिएगा तभी कल को पैसा मिलने का रास्ता खुलेगा और यह बात जान लीजिए कि हमने कभी यह नहीं दावा किया कि हम आपको पैसा दिला देंगे हां बल्कि हमने यह जरूर कहा है कि अगर आप एकजुट होएगा तो हम आपके साथ रहेंगे हम आपको एकजुट करने की कोशिश करेंगे और इसके लिए हमने अपने हर वीडियो में एक ग फॉर्म दे रखा है अपने संस्था का जो मेंबरशिप फॉर्म है वह दे रखा है



लेकिन आप में से जो लोग जुड़िए और जुड़ कर के केवल आपके जुड़ने से कुछ नहीं होगा जब तक पूरे देश के जमा कर्ता नहीं चाहेंगे तब तक कुछ नहीं होना यह बात मैं पहले से क्लियर कर रखा हूं बहुत सारे लोग हैं जो कोर्ट में जाकर के किसी वकील के माध्यम से केस लगाते हैं और कहीं ना कहीं उनको निराशा हा लगती है क्योंकि सबसे बड़ी बात है इस फर्जी वारे को दो साल में जो मैंने समझा है यही समझा है कि कहीं ना कहीं जो नियम बना हुआ है जो कानून बना हुआ है उसको काम नहीं करने दिया जा रहा है


Sahara india ka paisa kab milega 


और कहीं ना कहीं बड़े लोगों का हाथ है कहीं ना कहीं मिली भगत है और जो लोग हमारे लेटर को पढ़ा होगा उसमें स्पष्ट है कि अमित शाह जी ने खुद कहा है कि हमने उससे क्या किया है बीच का रास्ता निकाला है कहने का मतलब सेटलमेंट कर लिया है तो ऐसी स्थिति में आपको आपके पास एक ही पावर है वोट का पावर है और मैं याद दिलाने के लिए केवल लाइव आया था कि बिहार में प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं अब यह देखना है कि वह सहारा के बारे में बोलते हैं कि नहीं बोलते हैं क्योंकि मुझे तो उम्मीद नहीं है अगर आपको उम्मीद है तो कमेंट्स करके बताइएगा...


🙏  धन्यवाद  🙏

Post a Comment

0 Comments