Sahara india latest news - Sahara india ka paisa kab milega - Sahara refund portal
Sahara india ka paisa kaise milega: हेलो दोस्तों कल पटना में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली आयोजित की गई थी कल इस रैली में बिहार के हजारों सहारा पीड़ित पहुंचे इन लोगों ने अपना ज्ञापन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को सौंपा और अपनी मांगों से अवगत कराया तो दोस्तों आज हम लोग इस वीडियो में बात करते हैं कि कि प्रकार सहारा पीड़ितों ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को अपना ज्ञापन सौंपा और अपनी कौन-कौन सी मांगों से इन नेताओं को अवगत कराया!
जैसा कि आप लोगों को पता ही है कि महागठबंधन की रैली 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आहत की गई थी इस रैली में राहुल राहुल गांधी खड़गे जी लालू प्रसाद यादव जी और कम्युनिस्ट के जो बड़े-बड़े नेता है सीताराम इ चूरी डी राजा दीपंकर भाटा चार्य इसके साथ तेजस्वी जादव अखिलेश जादव ये लोग सभी को इस रैली में पहुंचे थे और इन लोगों ने अपनी अपनी बात जनता के सामने रखी यह रैली एक तरह से 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज माना जा रहा है लाखों की संख्या में जी हां दोस्तों लाखों की संख्या में बिहार वासी इस रैली में तेजस्वी यादव और राहुल यादव को सुनने के लिए पहुंचे थे!
Sahara india refund portal
अब इसी रैली में सहारा के हजारों निवेशक हजारों वैसे पीड़ित निवेशक जिनका भुगतान मोदी सरकार नहीं कर रही है वो लोग दुखी होकर राहुल गांधी से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे इन लोगों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन लिखा हुआ था जिसमें अपनी निवेश की गई राशि का भुगतान तथा अपना दुख दर्द इन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी जादव के साथ शेयर किया इन्होंने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सरकार से यह वादा मांगा कि हमें हमें हमारा भुगतान दिया जाए जब सरकार बनेगी तो हमारा भुगतान सबसे पहले कराया जाए सहारा पीड़ित बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचे थे मुजफ्फरपुर छपरा भभुआ समस्तीपुर भागलपुर बांका सासाराम और इधर आपका भोजपुर इलाका पटना यहां से लगभग लगभग 40 -50 हजार से ज्यादा सहारा पीड़ित इस रैली में शामिल हुए!
और इन लोगों को एक उम्मीद जगी कि अगर 2024 में महागठबंधन की सरकार बनती है तो इनका भुगतान हो जाएगा बहुत सारे सहारा पीड़ितों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 10 साल से देश में मोदी जी की सरकार है मोदी जी हर किसी को गारंटी दे रहे हैं लेकिन हमारे भुगतान की गारंटी का नाम भी नहीं ले रहे हैं अभी तक किसी भी रैली किसी संगठन किसी बैठक कहीं भी मोदी जी ने सहारा पीड़ितों के भुगतान की गारंटी का कोई जिक्र नहीं किया है.
sahara india refund apply online
आजकल के जितने अखबार पेपर मीडिया ग्रुप है सभी जगह मोदी की गारंटी के ऐड चला रहे हैं लेकिन सहारा पीड़ितों के भुगतान की गारंटी का कोई ऐड नहीं आ रहा है ना ही बीजेपी का कोई नेता सहारा पीड़ितों का भुगतान करने की गारंटी दे रहा है तो ऐसे में हम सहारा पीड़ित लोग आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सामने हाथ फैलाकर भीख मांग रहे हैं भीख क्या मांग रहे हैं कि हम अपना हक मांग रहे हैं कि हमें हमारा भुगतान दिलाया जाए तो इस प्रकार इस ज्ञापन में अपनी दुख अपनी पीड़ा अपने कष्ट को सहारा निवेशकों ने व्यक्त किया और मांग की कि उनका भुगतान दिलाने का प्रयास राहुल गांधी तेजस्वी जादव करें तो आज की रैली में यही कुछ हुआ बाकी जो भी हुआ वो रैली में राजनीतिक भाषण बाजी था जिसमें कि सरकार को बदलने की बात की गई कहा गया कि 10 साल में मोदी जी ने जितने वादे किए थे.
वह नहीं पूरा कर पाए हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा था वह नहीं हो पाया महंगाई 100 दिन में खत्म करने का वादा था आज 10 साल हो गया और महंगाई कहां से कहां पहुंच गई 350 का सिलेंडर आज 1000- 1200 में मिल रहा है जो पेट्रोल वास्तविक रूप से 0 में मिलना चाहिए आज वो पेट्रोल ₹1 से से ज्यादा में मिल रहा है डीजल 100 के आसपास चल रहा है जबकि डीजल हमेशा सस्ता होना चाहिए पेट्रोल से -30 चूंकि सारा ट्रांसपोर्ट डीजल से ही होता है ऐसे में जब ट्रांसपोर्ट महंगा हो गया है तो साग सब्जी खाने पीने का सामान बाकी सब सामान महंगे हो गए हैं!
सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा
लेकिन इस ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है सरकार आंकड़ों की बाजीगरी करके इस इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन 10 ट्रिलियन दिखाने का सपना दिखा रही है वादा किया गया था कि 2022 में किसानों की आय दुगुनी हो जाएगी और आज किसानों की क्या हालत है आप खुद समझ सकते हैं देश में 80 करोड़ भूखे हो चुके हैं जिनको अगर अनाज नहीं दिया जाए तो व मर जाएंगे इसका कारण क्या है कि आपने उनसे रोजगार छीन लिया पहले जब देश गरीब था तो उन्हें कोई जरूरत नहीं थी वो लोग खुद खा कमा सकते थे लेकिन आज देश की स्थिति ऐसा है कि इन लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा अगर उनको अनाज ना दिया जाए तो उनके सामने भुखमरी की समस्या आ जाएगी सरकार इस मुद्दे को छुपा कर अपना पीठ ठप ठप रही है कि 80 करोड़ लोगों को हम अनाज दे रहे हैं लेकिन यह नहीं बता रही है कि आखिर उसने किस गर्त में इस देश को ढकेल दिया है कि 80 करोड़ लोगों को भोजन देना पड़ रहा है मुफ्त का अनाज देना पड़ रहा है.
इसको छुपाकर उसको बाबा ही कर रही है आज के देश में जो सबसे ज्यादा बाहबाई मिलती है मोदी सरकार को कि शौचालयों के बारे में तो आप अगर ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो आपको पता होगा कि उन शौचालयों के क्या हसर हो गया आज कोई भी शौचालय सही रूप से कार्य नहीं कर रहा सारे शौचालय बंद हो गए हैं.
Sahara india latest news
₹1000 शौचालयों के नाम पर राशि आवंटित होती थी बिना 3000- 4000 घुस दिए हुए शौचालयों का पैसा नहीं पास होता है वही हाल गरीबों को आवास देने का है जब तक आप पैसा नहीं दीजिएगा आपका कोई आवास पास नहीं होगा लेकिन सरकार बोलती है कि डायरेक्ट बेनिफिट जा रहा है तो भैया डायरेक्ट बेनिफिट तो जा रहा है.
लेकिन आप ये नहीं बता रहे हैं कि पैसा घुस कितना लग रहा है तो सरकार सब जगह लीपापोती करती है लोगों को धोखा देती है और मीडिया जो है पूरी तरह से सरकार की दलाली पर उतर चुका है मीडिया आपको कहीं नहीं दिखाएगा कोई सच्चाई नहीं बताएगा मीडिया यह नहीं बताएगा कि आखिर 80 करोड़ लोगों को अनाज देने की जरूरत क्यों पड़ रही है क्या वह लोग खा कमा नहीं सकते हैं इस बात को मीडिया नहीं बताएगा मीडिया यह भी नहीं बताएगा कि 5 किलोमीटर सड़क पर चलने के लिए आपको ₹10 टोल देना पड़ता है मीडिया कुछ नहीं बताएगा मीडिया यह भी नहीं बताएगा!
Sahara india apply online Click here
कि देश में रोजगार की क्या स्थिति है आज पिछले 40 साल में बेरोजगारी दर सबसे ऊपर है देश का युवा रोजगार के लिए घूम रहा है सबसे बड़ा बात है इजराइल और इजराइल और गाजा में जब युद्ध छिड़ा हुआ है और जब वहां के लोग इजराइल के जो नागरिक है वो सैनिक बनकर लड़ाई लड़ने जा रहे हैं तो यहां यूपी और हरियाणा से लोगों को मजदूर बनाकर खेती और मजदूर बनाकर इजराइल भेजा जा रहा है और मोदी सरकार और योगी सरकार सीना ठोक कर बोल रही है कि हम लोगों को रोजगार दे रहे हैं विदेशों में रोजगार दे रहे हैं अब यह नहीं बोल रही है कि हम युद्ध ग्रस्त इजराइल में लेबर बनाकर मजदूर बनाकर भेज रहे हैं कि अगर कुछ हो तो व वहां यह लोग मारे जाए अब आप ही सोच सकते हैं!
किस प्रकार से लोगों के दिमाग को भ्रष्ट करके दिमाग के लोगों को ट्विस्ट करके अपनी बातों को सही साबित कर दिया जाता है तो यह तो हमारा देश में आज चल रहा है आज के डेट में अगर कोई एक धर्म विशेष का नागरिक कुछ कर दे तो उसके घर पर बुलडोजर चल जाता है और यही जब टेनी का बेटा जो केंद्रीय मंत्री है उसका बेटा अगर किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दे तो आज के ऊपर आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है सबसे बड़ी बात है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में फिर से अजय कुमार मिश्रा ट्रे टेनी को फिर से लोकसभा का टिकट दे दिया जाता है तो यह तो हमारे देश में पिछले 10 सालों से चल रहा है लेकिन चूंकि मीडिया ने आपकी आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया हुआ है तो आपको भी नहीं दिखेगा आपको समझ में नहीं आएगी समझ में जब आएगी तब तक बहुत देर हो चुका होगा यही समय है 2024 का लोकसभा चुनाव आ चुका है अगर अभी आप नहीं जगे तो आने वाले समय में शायद ही आपको कुछ कहने का मौका मिले तो दोस्तों कल की रैली में सहारा निवेशकों की यही भावना थी यही विचार थे मैंने उनसे आपको अवगत कराया उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी
🙏धन्यवाद🙏
0 Comments