Microsoft co founder bill gates -shares chai pe charcha video with dolly chaiwala watch video

Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates कर रहे 'चाय पे चर्चा', शेयर किया ये मजेदार वीडियो




Microsoft co founder bill gates -shares chai pe charcha video with dolly chaiwala watch video


Dolly Chaiwala: बिल गेट्स India में आकर चाय की चुस्कियां ले रहे हैं। और बिल गेट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। बिल गेट्स ने भारत में आकर Dolly Chaiwala की चाय ऑर्डर किया । यहां उन्होंने चाय की चुस्कियां भरते हुए भारत की बहुत तारीफों के पुल बांधे हैं। मालूम हो कि Dolly Chaiwala सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं।



माइक्रोसॉफ्ट के Co-Founder ओर पूर्व CEO बिल गेट्स इन दिनों भारत आए हुए हैं।

भारत आने के साथ ही बिल गेट्स अपनी अलग-अलग एक्टिविटी को लेकर इन दिनों इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर ज्यादा खींच रहे हैं।

इसी दौरान में bill gets ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक मजेदार और funny वीडियो बनाके शेयर किया है। अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा तो देखना जरूर चाहिए।

उनके इंस्टाग्राम में देख सकते हैँ बिल गेट्स भारत विजिट के दौरान चाय की चुस्कियां लेते हुए बहुत नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि बिल गेट्स इस चाय का मजा Dolly Chaiwala से ले रहे हैं। मालूम हो कि Dolly Chaiwala एक पॉपुलर SOCIAL MEDIA  पर्सनैलिटी है, जिसकी चाय हर कोई पीना बहुत पसंद करता है।


बिल गेट्स ने बनवाई अपने लिए स्पेशल चाय


वीडियो में बिल गेट्स Dolly Chaiwala से एक चाय ऑर्डर करते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर ऑर्डर मिलने के साथ ही Dolly Chaiwala झटपट एक खास अंदाज से चाय बना रहा है।


वीडियो में बिल गेट्स Dolly Chaiwala से एक चाय ऑर्डर करते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर ऑर्डर मिलने के साथ ही Dolly Chaiwala झटपट एक खास अंदाज से चाय बना रहा है।

पलक झपकते ही चाय तैयार हो जाती है और बिल गेट्स को उनकी गर्मागर्म चाय कांच के गिलास में फन्नी अंदाज में उनके हाथ थमा दी जाती है।

बिल गेट्स भी बोल- अद्भुत है भारत


इस वीडियो में बिल गेट्स नजर आते हैं कि भारत में हर जगह इनोवेशन Search की जा सकती है। आप जहां जाते हैं वहीं इनोवेशन जरूर मिलता है। यहां तक कि एक सिंपल सी चाय भी यहां और बेहतरीन है।

बिल गेट्स आगे कहते हैं कि वे 2 बारा भारत आने के लिए उत्सुक हैं। भारत जो कि अद्भुत इनोवेशन का घर है, जहां जिंदगी जीने के नए सरीखे हैं।

🙏धन्यवाद 🙏



Post a Comment

0 Comments