Sahara India Refund latest news- Sahara india refund portal

Sahara India Refund latest news। Sahara manager के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी। #sahararefund

Sahara India Refund latest news- Sahara india refund portal




Sahara india refund latest news: हेलो दोस्तों आज का यह आर्टिकल में सहारा के टॉप मैनेजमेंट के अधिकारियों के खिलाफ देश में जो कानूनी कार्रवाई चल रही है उसको लेकर है इस वीडियो में हम लोग बात करेंगे यूपी के दो जिलों की जहां की अदालतों ने सहारा के टॉप मैनेजमेंट के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी है एक केस में जहां सहारा के टॉप मैनेजमेंट के खिलाफ कुर्की का आदेश निकल चुका है उन्हें फरार घोषित करने के बाद वहीं दूसरे एक आदेश में बहुत बड़े कार्रवाई होने जा रही है जिसमें कि ओयू ग्रुप के द्वारा जो कि सरकार की एजेंसी है उसकी जांच सहारा के टॉप मैनेजमेंट के अधिकारियों के खिलाफ शुरू हो चुकी है तो दोस्तों पहली खबर है यूपी के सिद्धार्थ नगर की और जो दूसरी खबर आ रही है व है यूपी के कानपुर पहले हम लोग बात कर लेते हैं यूपी के सिद्धार्थ नगर की यह जो खबर है यह एक सहारा के निवेशक थे मंजूर अली सिद्दीकी उन्होंने अपने भुगतान को लेकर यूपी के सिद्धार्थ नगर में एफआईआर दर्ज की थी

sahara india ka paisa kab milega

यहां भी पढ़े :- यहां Click करें


सहारा के टॉप मैनेजमेंट के खिलाफ कोर्ट की कारवाई शुरू हुई कोर्ट ने सहारा के टॉप मैनेजमेंट मैनेजमेंट जिसमें ओपी श्रीवास्तव से लेकर सोपना राय शामिल है उनको कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस जारी करती है लेकिन नोटिस जारी होने के बाद वारंट जारी होने के बाद भी वह लोग नहीं हाजिर होते उसके बाद कोर्ट के द्वारा उन्हें सीआरपीसी के सेक्शन 82 के द्वारा फरार घोषित कर दिया जाता है फरार घोषित करने के बाद भी यह सहारा के अधिकारी जिनका नाम है श्री सुशील कुमार पांडे शरद मिश्रा शरत चंद्र मिश्र बस्ती वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव स्वपना राय ओपी श्रीवास्तव और डिप्टी चेयरमैन यह सब में डिप्टी चेयरमैन सहारा इंडिया ग्रुप कंपनी लखनऊ तो इन सभी लोगों के खिलाफ जब फरारी का नोटिस जारी होता है उसके बाद भी यह लोग कोर्ट में नहीं आते हैं और इस ऑर्डर में आप स्क्रीन पर मैं लगा दूंगा पढ़ लीजिएगा


sahara india ka paisa wapas hoga ya nahi


जिसमें कोर्ट ने पाया कि इन लोगों को इस केस की पूरी जानकारी है और यह लोग इस केस से संबंधित नकल निकालते रहे हैं तो ऐसी स्थिति में कोर्ट ने माना कि यह लोग केस की जानकारी होते हुए भी जानबूझकर कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं और अब अंत में सिद्धार्थ नगर सीजीएम कोर्ट ने इन सब सभी लोगों के खिलाफ कुर्की का आदेश जो कि सीआरपीसी के सेक्शन 83 में होता है कुर्की का आदेश जारी कर दिया है तो दोस्तों हम देख रहे हैं कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है सहारा के पीड़ित निवेशक जो व्यक्तिगत रूप से अब सहारा मैनेजमेंट के खिलाफ अपने भुगतान को लेकर क्रिमिनल केस दायर कर रहे हैं सेक्शन आईपीसी के सेक्शन 420 406 के अंतर्गत उसमें अब कोर्ट जिला अदालतें धीरे धीरे आप सहारा मैनेजमेंट के टॉप मैनेजर जिसमें स्वपना राय ओपी सि वास्तव अलक सिंह वगैरह शामिल है उनके खिलाफ अब गिरफ्तारी के आदेश से लेकर उनकी कुर्की जपती के तक के आदेश को जारी करने लगी है


sahara ka paisa kab milega


ऐसी एक खबर आ रही है यूपी के ही कानपुर से यहां की जो खबर है इस खबर के अनुसार सहारा ग्रुप के बड़े 15 अधिकारी टॉप 15 अधिकारियों के खिलाफ 5 हज करोड़ माफ कीजिएगा 50 करोड़ रुपए हड़पने का एक केस दर्ज हुआ है ई ईओ डब्लू जो कि अपराधिक आर्थिक अपराध की शाखा है जो कि राज्य सरकार की व जांच करना शुरू कर दिए जो पूरी खबर है मैं स्क्रीन पर लगा देता हूं आप पढ़कर समझ सकते हैं कि किन-किन अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई अब कानपुर में शुरू हो चुकी है लोगों की गाड़ी कमाई हड़पने के आरोप में सुब्रत राय सहारा की सहारा ग्रु कंपनी के 15 बड़े अधिकारियों की गर्दन फंस गई है शासन के निर्देश पर कानपुर के काकादेव थाने में दर्ज केस की जांच करें अ आर्थिक अपराध शाखा ई डब्लू ईओडब्ल्यू को आरोपी अधिकारियों के खिलाफ 850 से ज्यादा अधिक लोगों के 850 सहारा पीड़ितों के 50 करोड़ हड़पने का पुख्ता सबूत मिल चुका है जांच का रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है


sahara india ka paisa kaise claim kare


शासन से एजेंसी को आगे करवाई का निर्देश भी मिल चुका है इन साक्ष्यों के आधार पर जास एजेंसी आरपीओ की गिरफ्तारी कर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में जुट गई है अब मैं बताता हूं कि किन-किन अधिकारियों के खिलाफ अब यह जांच शुरू हो चुकी है तो इसमें है सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन के श्रीवास्तव एमडी करुणेश अवस्ती क्षेत्रीय प्रमुख प्रमुख बी के वर्मा एन के सेंर जोनल मैनेजर तारिक हुसैन शाखा प्रबंधक एच एस बाजपेई और क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज तिया तिवारी के साथ-साथ 15 लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं कि इन लोगों ने 800 से ज्यादा सहारा निवेशकों के करीब 50 करोड़ रुपयों का गवन किया हड़पने का काम किया और इसके साथ ही उत्तर प्रदे प्रदेश सरकार ने इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है तो जैसे हम लोग देख रहे हैं कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है अब व्यक्तिगत सहारा निवेशक व्यक्तिगत रूप से सहारा पीड़ित अब थानों में एफआईआर दर्ज कर रहे हैं

Sahara india refund portal 


चाहे वह जिला अदालतें हो चाहे कलेक्टर के ऑफिस हो या फिर कंज्यूमर कोर्ट हो वहां से अब इनको धीरे-धीरे राहत मिल रही है और सहारा के टॉप मैनेजमेंट फसते हुए दिख रहे हैं उन्हें हर केस में बेल लेना पड़ रहा है भागना पड़ रहा है फरारी घोषित होना पड़ रहा है कुर्की जपति के आदेश जारी हो जा रहे हैं तो यह दो बड़ी अपडेट थी उत्तर प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ में भी यही हो रहा है राजस्थान में भी यही हो रहा है और दिल्ली 3 हजार के बारे में तो आपको पता ही है तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह जो नया अपडेट आया है आपको जानकर खुशी होगी कि किस प्रकार से अब सहारा के बड़े अधिकारी जेल के पीछे बहुत ही जल्द पहुंचने वाले हैं



🙏🙏धन्यवाद 🙏🙏


Post a Comment

0 Comments