Sahara India Refund News Today : सहारा इंडिया मामले में Amit Shah आए Live, उन्होंने बताया की लोगो का पैसा क्यों नहीं मिल रहा।
Sahara india ka paisa kab milega : अमित शाह जो की केंद्रीय सहकारिता मंत्री हैं उन्होने Crcs की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करते हुए अपने 26 मिनिट के इस भाषण में सहारा इंडिया भुगतान के बारे में एक मुख्य जानकारी दी है। जिसके बारे में बहुत से लोगो का सवाल है की अप्लाई करना चाहिए या नहीं। 18 जुलाई 2023 को अमित शाह ने एक रिफंड पोर्टल लॉन्च किया जिसके तहत कहा की Sahara india की जो 4 सोसाइटी है उसका पैसा मिलेगा उन लोगों को ही मिलेगा हो Claim करेंगे और क्लेम करने के बाद 45 दिनों में आपका पैसा आपके आधार से जुड़े हुए बैंक खाते में आ जाएगा।
अमित शाह जी के द्वारा Portal को लॉन्च करने के 17 दिन बाद ही 112 जमाकर्ताओं के खाते में पैसा ट्रांसफर करने का दावा किया गया था लेकिन पूरे देश में उनमें से किसी भी व्यक्ति के पैसे नही आए। अमित शाह जी ने लाइव आकर कहा की लोगों का मानना था की सहारा समूह मेम जिन लोगों का पैसा फंसा है वो नही मिलेगा। लगभग 1.50 करोड़ लोग जिन्होंने कोऑपरेटिव सोसाइटी में इन्वेस्ट किया था उनका रजिस्ट्रेशन हो गया है जिनमें से 2.50 लाख लोगों को 241 करोड़ रूपये वापिस किए हैं।
सहारा इंडिया लोगों को पैसा वापिस क्यों नहीं दे चाहता हैँ :
देश भर में करोड़ों सहारा निवेशकों चाहे से अमीर हो या गरीब हो उनका पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ जरूर है। और उनका पैसा दिया नही जा रहा है। जब भी सहारा निवेशक और जमाकर्ता पैसा निकलवाने जाते हैं तो सहारा इंडिया यही जवाब देता है की उनका पैसा 25 हजार करोड़ सेबी के पास फंसा हुआ है। सहारा का कहना है की वह पैसा लौटाना चाहती है लेकिन उनका पैसा मार्केट रेगुलर सेबी के पास फंसा हुआ है। सरकार के मुताबिक सहारा इंडिया रियल इस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रूपये एकत्रित किए थे। लेकिन सेबी ने सहारा के कुल 138.7 करोड़ रूपये ही लौटाए हैं। सहारा ने सेबी पर निवेशकों के रूपये रखने का आरोप लगाया जा रहा है। सेबी जब उनका पैसा वापिस देगा तो सहारा अपने जमाकर्ताओं को पैसा वापिस कर देना चाहिए ।
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त 2012 को सहारा इंडिया इंडिया के निवेशकों को उनका पैसा वापिस करने का आदेश दिया था। जिसके लिऐ उन्होने SEBI को अथॉरिटी बनाया था जहां पर सहारा इंडिया को 24 हजार करोड रुपया जमा कराना था जिसके बाद जमाकर्ताओं को रिफंड के लिए SEBI के पास CLAIM करना था। इस आदेश को अब तक 10 साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी जमाकर्ता अपने पैसे को पाने के लिऐ दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी किया था जो की केंद्र सरकार स्वयं जाकर आदेश लेकर आई।29 मार्च 2023 को ही अमित शाह जी ने एक PORTAL लॉन्च किया और बताया की 4 महीने के अंदर ही पैसा वापिस मिल जाएगा। उनका कहना है की क्लेम करने के 45 दिन ले बाद पैसे वापिस मिल जाएंगे।
Sahara refund लिस्ट जारी
सरकार ने सहारा इंडिया Portal के तहत एक नोटिफिकेशन जारी की यदि इसमें आपका नाम है तो आपको अपने डूबे हुए पैसे वापिस मिल जाएंगे। सभी सहारा के निवेशक पैसे को लेकर निराश हो गए थे इसलिए बीजेपी सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल Active कर दिया गया है। यदि आपको Refund की लिस्ट चेक करने के लिए सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा।
Consilion
दोस्तों ये आर्टिकल में हमने आपको अमित शाह जी ने सहारा इंडिया मामले में क्या कहा इसके बारे में विस्तार पूर्वक से बताया अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया है, तो इसे आगे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें वह ऐसी ही तमाम जानकारियां रोजाना जानने के लिए आप हमारी Website के साथ बने रहे हम आपके लिए रोजाना न्यू Updates लेकर आएंगे।
🙏धन्यवाद 🙏
0 Comments