Rahul Gandhi ko e-mail kaise likhe- Hindi mai
श्रीमान राहुल गांधी जी,
नमस्कार,
मैं आपको यह ईमेल आपके मेनिफेस्टो वाले वीडियो को देखकर ध्यानाकृष्ट कराने के लिए भेज रहा हूँ। आपको बताना चाहूँगा कि देश के 12 करोड़़ो सहारा इंडिया जमाकर्ताओं का पैसा पिछले कई सालों से सहारा श्री सुब्रत राय द्वारा वापस नही किया जा रहा है। उनका धोखे से पहले सहारा इंडिया नॉन बैंकिंग से क्यू शॉप फिर विभिन्न सोसाइटियों में कन्वर्ट कर दिया गया। जिस पर देश के प्रधान चौकीदार नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साध रखी है।आरबीआई के द्वारा सहारा इंडिया नॉन बैंकिंग का लाईसेंस 2015 में रद्द कर दिया, मगर फिर भी पूरे देश में सहारा इंडिया का बोर्ड लगा शाखा चलाकरगैर-कानूनी तरिके से पैसा का वसूली कर धोखे/जबरन कन्वर्ट किया जाता रहा। जिसके खिलाफ एसएफआईओ की जांच के बाद माननीय वित्त मंत्री श्री सीतारमण ने संसद में स्वीकारा भी है। पूरे देश के जनता के गाढ़ी कमाई का लूटेरा सुब्रत रॉय को जेल की जगह लम्बा पेरोल दिया गया है। मगर देश के तथाकथित चौकीदार ने चूं तक नहीं किया, जिससे पूरे देश की जनता काफी आहत है।यह कि माननीय दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश 22 मार्च 2022 के बाद हमने सेंट्रल रजिस्ट्रार, कॉपरेटिव सोसाईटी को पैसा वापसी के लिए लाखों शिकायत भेजा था। जिसपर सहारा इंडिया प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई कर सूद समेत पैसा वापस करने की जगह हमसे बिना पुछे श्री अमित शाह, केन्द्रीय सहकारिता मंत्राी ने सहारा श्री से समझौता कर लिया। जिसके तहत माननीय सुप्रीम कोर्ट से 5000 करोड़ रूपया सेंटल रजिस्टार के खाते में ट्रॅास्फर का आदेश जारी किया है।यह कि जिस पैसा को वापस करने के लिए श्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल का उद्घाटन 18 जुलाई 2023 को किया, मगर यहाँ भी उन्होंने चालाकी से पूरा बकाया पैसा एक बार में न देकर 45 दिन में मात्र 10 हजार रुपये देने को भरोसा दिलाया है, भले ही आपका बकाया 10 या 50 लाख ही क्यों न हो।अगर किसी जमाकर्ता का 10 हजार रुपये फंसा हो तो उसका तो एक बार में पैसा मिल जाना चाहिए मगर यदि 10 हजार से ज्यादा है तो बाकी का पैसा कब तब दिया जायेगा, वह न तो अमित शाह ने बताया है और नहीं ही उक्त नियम का अभी तक कोई नोटिफिकेशन ही जारी किया गया है। जिसके लिए सहारा इंडिया जमाकर्ता कल्याण मोर्चा के तरफ से 31 जुलाई 2023 को 10 मांगों मागों का आवेदन सौंपा गया है।यह कि आज 9 महीने बीतने के बाद भी उपरोक्त मांगों को लागू नहीं किया गया और न ही पैसा ही लौटाया गया है। जिससे देश की जनता में काफी रोष है। जिसके खिलाफ हमारे आह्वान पर लाखों सहारा इंडिया जमाकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं मिला है।अतः हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप अपने कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में सहारा इंडिया फर्जीवाड़े की जांच कर आम जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले सहारा ग्रुप की संपत्ति को नीलाम कर जमाकर्ताओं के पैसे वापसी की बात प्रमुखता से शामिल करें। जिससे गरीब जनकर्ताओं का कल्याण हो सकें। इसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे।
भवदीय,
दिनांक – 17/04/2024
0 Comments