pm kisan 17th installment date 2024 kaise check kare

pm kisan 17th installment date 2024 kaise check kare. आज जारी होगी किसान सम्मान की 17वीं किस्त

pm kisan 17th installment date 2024 kaise check kare


pm kisan 17th installment date 2024 kaise check kare: तो फाइनली दोस्तों पीएम किसान समाधी योजना के अंदर जो आज आप सभी को 17वीं किस्त का भुगतान किया जाना था वो जो पैसा है अभी प्रधानमंत्री के द्वारा बटन दबा कर के आप सभी के अकाउंट के अंदर ट्रांसफर किया जा चुका है बहुत सारे किसानों को इसका जो मैसेज है वह आना स्टार्ट हो चुका है कुछ लोगों को मैसेज अगर नहीं आया है तो यहां पर मैं आपको बताने वाला हूं कैसे आपको चेक करना है कि इस बार आपको पेमेंट किया गया है या नहीं किया गया साथ ही में प्रधानमंत्री के द्वारा एक नई योजना को भी इंट्रोड्यूस किया गया जिसके बारे में भी इस आर्टिकल में बताने वाला हूं यह जो पैसे हैं आज वाराणसी के अंदर एक इवेंट रखा गया था जहां पर आप सभी को जो यह धनराशि है भेजी गई है इस बार गवर्नमेंट की तरफ से करीब 9.26 करोड़ से अधिक जो किसान है उनको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का जो पैसा है वह दिया गया है 


पीएम किसान निधि की 17 की किस्त कब आएगी?


इसमें गवर्नमेंट की तरफ से 20000 करोड़ की जो धनराशि है वह लोगों को आज ट्रांसफर की गई है जो कि डीवीटी के माध्यम से हमेशा की तरह इस बार भी भेजी गई है जिसमें कि आप सभी के आधार कार्ड से जो भी बैंक अकाउंट लिंक होगा उसमें जो पै से हैं आप सभी के आने स्टार्ट हो चुके होंगे कुछ लोगों को मैसेज अगर नहीं आए हैं तो मैं यहां पर आपको बताऊंगा कि कैसे आपको चेक करना है कि पीएम किसान समाधि योजना की जो किस्त है व किस अकाउंट के अंदर आपको भेजी गई है साथ ही में आज गवर्नमेंट की तरफ से कृषि सखी करके एक योजना लांच की गई है जिसके अंदर 30000 से ज्यादा जो महिलाएं हैं उनको नियुक्त किया गया है और भी नई महिलाओं को इसके अंदर नियुक्त किया जाएगा जिसके बारे में भी इस वीडियो में आपको बताने वाला हूं तो इसके लिए फॉर्मर कर्नर का जो सेक्शन दिया गया है यहां पर आपको ऑप्शन मिलता है 


Know Your Status 



नो योर स्टेटस का इस ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो यहां पर आप सभी को 17वीं किस्त का जो पैसा ट्रांसफर किया गया है उसको जानने के लिए को अपना जो रजिस्ट्रेशन नंबर है वह दर्ज करना होगा उसके बाद में आप सभी लोग गेट ओटीपी की टैब पे क्लिक करोगे तो आप अपने जो रिकॉर्ड्स हैं वो फेच कर पाओगे अब बहुत सारे किसानों को अपना जो रजिस्ट्रेशन नंबर है वो याद नहीं रहता है क्योंकि इसकी रोज-रोज हमें जरूरत पड़ती नहीं है तो इसको लेकर के परेशान होने की जरूरत नहीं है यहां पर एक ऑप्शन आपको देखने को मिलता है नो योर रजिस्ट्रेशन नंबर का इस ऑप्शन पे अगर आप क्लिक करते हो तो यहां पर आप अपना जो रजिस्ट्रेशन नंबर है है वो अपना जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है या फिर आधार नंबर है उसको दर्ज करके जान सकते हो जिसके जरिए आप अपनी जो रिकॉर्ड्स हैं वह फेच कर सकते हो तो मुझे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता है 


आधार नंबर और मोबाइल नंबर से पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करें?


हम बैक आ जाते हैं रशन नंबर हमें प्रोवाइड किया गया है वह हम यहां पर फिल कर देते हैं तो अब आप सभी के मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा जो भी पीएम किसान समाधी योजना के अंदर आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो मेरे पास में यह जो एसएमएस है यह आ चुका है और गेट डाटा के ऑप्शन पे हम क्लिक करेंगे तो यहां पर आप सभी को सबसे पहले तो एलिजिबिलिटी स्टेटस देखने को मिल जाता है जिसमें कि पीएम किसान समाधी योजना के अंदर अगर आपको बेनिफिट रिसीव करना है तो ये जो एलिजिबिलिटी के पैरामीटर्स हैं यह सभी यस होना चाहिए और आप सभी का जो बैंक खाता है वो आधार से लिंक होना चाहिए तो यहां पर जैसे कि 16वीं किस्त का ऑप्शन अभी सेलेक्ट है और हमको चेक करना है 17वीं किस्त का तो यहां पर मैंने सेलेक्ट किया है फंड ट्रांसफर का जो ऑर्डर है वो दिया जा चुका है यानी कि बैंक को ये जो रिक्वेस्ट है जा चुकी है 


pm kisan 17th installment date 2024 kaise check kare



17th इंस्टॉलमेंट हमारे अकाउंट के अंदर आ चुकी है लेकिन कई बार क्या होता है कि बैंक की तरफ से हमें जो मैसेज है वो टाइमली रिसीव नहीं होता है उसके कई सारे रीजन होते हैं कई बार बैंक का जो सर्वर है वो वर्क नहीं करता या फिर हमारा मोबाइल ऑफ होने या नेटवर्क में ना होने की वजह से भी ये जो मैसेज है रिसीव नहीं होते हैं तो इसके लिए आप इस पोर्टल पर आकर के चेक कर सकते हो जैसे कि आप देखोगे कि फंड ट्रांसफर का जो ऑर्डर है वो प्रोसीडेड है यानी कि ये जो पेमेंट है इस किसान को दिया गया है यहां पर पेमेंट मेथड क्या होने वाला है तो वो आधार होने वाला है यानी कि आधार से जो भी आपका बैंक खाता लिंक होगा उसमें जो पैसे हैं वो भेजे गए होंगे अभी बाकी की डिटेल आप देखोगे कि जैसे बैंक का नेम किस बैंक में पैसे गए हैं या फिर उसका यूटीआरओ हो गया अकाउंट नंबर हो गया वो सारी डिटेल फ्यू डेज के बाद में यहां पर रिफ्लेक्ट होती हैं 


किसान सम्मान निधि पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?


अब यहां पर इसका एक सलूशन मेरे पास में है अगर आपको यह चेक करना है कि आपके जो पैसे हैं वो गवर्नमेंट की तरफ से आपके अकाउंट में भेजे गए हैं या नहीं भेजे गए हैं आप लाइव इसको चेक करना चाहते हो तो इसके लिए मैं आपको बता दूं एक इसका पोर्टल है इसके लिए आप सभी को अपना जो एफएमएस स्पेस देना है और एनआईसी लिख देना है और आप सभी के सामने यह जो वेबसाइट है आ जाएगी इस पोर्टल के जरिए आप सभी को गवर्नमेंट की तरफ से आधार पर जब भी पैसे भेजे जाते हैं चाहे वो पीएम किसान योजना का हो या फिर स्कॉलरशिप हो या पेंशन हो तो इसी पोर्टल के जरिए जो पैसा है वो ट्रांसफर किया जाता है तो इसके लिए चेक करने के लिए आप सभी को पेमेंट स्टेटस की टैब पे आना है यहां पर ऑप्शन मिलेगा डीबीटी स्टेटस ट्रैकर वाला इस ऑप्शन पे आपको क्लिक करना है और यहां पर आप सभी को कैटेगरी के सेक्शन में आना है हमें पीएम किसान को सेलेक्ट करना है अब यहां पर आप सभी को अपना जो एप्लीकेशन नंबर है वही दर्ज करना है 


किसान का ₹ 2000 कब आएगा?


इसके बाद में यह जो कैप्चा कोड दिखाया गया है इस कैप्चा कोड को जैसा है कैपिटल स्मॉल वैसे ही दर्ज कर देना है अब यहां पर आप देखोगे कि जैसे हमने सर्च के ऑप्शन पे क्लिक किया है तो यहां पर पीएम किसान समान निधि योजना के अंदर जो फॉर्मर है उसकी जो डिटेल्स है यहां पर आप देखोगे कि फेच हो कर के आ चुकी हैं यहां पर इस बार जो 177th इंस्टॉलमेंट का जो पैसा है भेजा गया है उसका जो अपडेट है आप देख सकते हो यहां पर जो अमाउंट ट्रांसफर किया गया है वो ₹2000000 पेमेंट ट्रांजैक्शन स्टेटस भी आप देख सकते हो सक्सेस है यहां पर बाकी की जो डिटेल्स हैं जैसे कि अकाउंट में फंड जब ट्रांसफर होता है किस अकाउंट के अंदर जो पैसा गया है वह दिख जाता है साथ ही में यूटीआरजीवी योजना के अंदर जो गवर्नमेंट की तरफ से 17वीं किस्त का जो पैसा आज ट्रांसफर किया गया है वो पैसा आपके किस अकाउंट के अंदर दिया गया है और किसी भी तरीके की परेशानी है या फिर आपको केवाईसी करना है लैंड सीडिंग अगर कुछ इशू ऐसा है तो उनको फिक्स करने का जो तरीका है 


Pmkisan gov in किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?


मैंने आर्टिकल  में दे रखा है कभी भी अगर आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो अगर आपका कोई पैसा रुक गया है तो अगली बार जब गवर्नमेंट की तरफ से पेमेंट ट्रांसफर किया जाता है तो उसके साथ में जितनी भी रुकी हुई किस्तें होती हैं वह आपको साथी में भेज दी जाते हैं जब जब भी आप अपनी जो प्रॉब्लम है उसको दुरुस्त कर लेते हैं बाकी आज की डेट में प्रधानमंत्री के द्वारा एक नई योजना इंट्रोड्यूस की गई है जो कि है कृषि सखी इस योजना के अंदर 30000 से ज्यादा जो महिलाएं हैं उनको नियुक्त किया जा चुका है तो इस योजना के अंदर और नई महिलाओं को जो नियुक्त किया जाएगा जैसे कि ये अभी स्टार्टअप था इसमें और भी नई महिलाओं को जोड़ा जाएगा तो उसके बारे में मैं एक डेडिकेटेड आर्टिकल लेकर के आऊंगा जिसमें मैं आपको बताऊंगा इसके लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करना है बाकी ये जो आर्टिक्ल है आप लोग अपने फ्रेंड और फैमिली में शेयर करना धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments