PNB Zero Balance Account Opening Online 2024 | PNB Online Account Opening Zero Balance
PNB Zero Balance Account Opening Online 2024: पंजाब नेशनल बैंक में हमें अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन कैसे ओपन करना है जिसमें आप अपना जो अकाउंट है वह घर बैठे ही एक्टिवेट कर पाओगे आपको फिजिकल ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी साथ में इस अकाउंट पर फ्री में ही आपको रुपए डेबिट कार्ड मिल जाएगा चेक बुक चाहिए या फिर पासबुक चाहिए तो वह भी आप इशू करा पाओगे तो सबसे पहले तो आप सभी को प्ले स्टो पे आना है यहां पर आप सभी को एक एप्लीकेशन मिल जाएगी पीएनबी व करके इसको आप सभी को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है
Pnb zero balance account opening online 2024 apply online
इंस्टॉल करने के बाद बाद में फर्स्ट टाइम आप ओपन करोगे तो यहां पर कुछ परमिशन आपको अलाउ करने के लिए बोली जाएंगे जिनको अलाउ कर देना है देन आप सभी के सामने एप्लीकेशन का जो डैशबोर्ड है कुछ ऐसा आ जाएगा हां पर आप सभी को एक नया बैंक खाता ओपन करने के लिए ओपन अकाउंट के ऑप्शन पे क्लिक करना है
pnb saving account opening online
अब यहां पर आप देखोगे कि हम अपना जो अकाउंट है वो वीडियो केवाईसी के माध्यम से ऑनलाइन ही ओपन कर सकते हैं हमें यहां पर ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं होगी और यहां पर एक नया अकाउंट ओपन करने के लिए अप्लाई फॉर सेविंग अकाउंट इस ऑप्शन पे हम क्लिक करेंगे
pnb saving account opening online
अब यहां पर वैसे तो कई सारे ऐसे अकाउंट यहां पर दिखाए गए हैं जो कि आप ऑनलाइन प्रोसेस से ओपन कर सकते हो लेकिन यहां पर हम ऐसा अकाउंट ओपन करने वाले हैं जिसके अंदर एवरेज बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत ना हो अगर हो भी तो कम से कम हो तो इसके लिए यहां पर जो पहला अकाउंट दिखाया गया है पीएनबी उन्नति सेविंग अकाउंट इस पर टैप करोगे
तो यहां पर आप देखोगे कि अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो तो आपको मात्र ₹500 और अगर आप किसी मेट्रो शहर से तो मात्र ₹2000 करने के लिए बोला जाएगा यहां पर आपको फिल करना है अपनी जो के ऑप्शन पे क्लिक करना है प्रोसीड के ऑप्शन पे क्लिक करना है
Can I open an 0 balance account in PNB
अब यहां पर आप सभी के आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर भी वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी सेंड किया जाएगा जिसको आपको यहां पर फिल करना है देन वेरीफाई के ऑप्शन पे आपको क्लिक करना है
आधार हमारा वेरीफाई हो चुका है अब यहां पर हमें अपना जो पैन नंबर है कैपिटल लेटर्स में दर्ज करना है देन प्रोसीड के ऑप्शन पे क्लिक करना है पैन हमारा वेरीफाई हो चुका है
pnb account opening online
अब यहां पर थोड़ा सा आपको वेट करना होगा आपके जो रिकॉर्ड्स हैं जो भी डिटेल्स आपके आधार पे थी वो ऑटोमेटिक फिल हो जाती हैं यहां पर आपका नेम डेट ऑफ बर्थ पहले से सारी चीजें फिल हैं आपका एड्रेस भी आधार से ही आ चुका है यहां पर अगला ऑप्शन आपको दिया गया है कम्युनिकेशन एड्रेस का बैंक को बैंक की किट या फिर एटीएम को रिसीव करने के लिए कोई दूसरी लोकेशन अगर आप ऐड करना चाहते हो तो यहां पर कम्युनिकेशन के तौर पर आप अपना जो एड्रेस है वो ऐड कर सकते हो तो यहां पर हमारा जो एड्रेस है वो सेम ही है हमने प्रोसीड के ऑप्शन पे क्लिक किया है
आप शादीशुदा हो या फिर अनमैरिड हो आपको सिलेक्शन करना है इसके बाद में आप सभी को अपने मदर और इसी के साथ में पिता का जो नेम है यहां पर फिल करना है हिंदू मुस्लिम या फिर सिख ईसाई जिस भी कास्ट से हो आपको सिलेक्शन करना है कैटेगरी के सेक्शन में आना है जनरल एसटी एसटी ओबीसी कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं आपको चूज करना है सिटी ऑफ बर्थ के सेक्शन में जहां पर भी आपका जन्म हुआ है उस सिटी का जो नेम है यहां पर फेज करना है इसके बाद में एजुकेशनल जो भी आपकी क्वालिफिकेशन है कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं आपको अपने अकॉर्डिंग सिलेक्शन करना है जैसे कि हाई स्कूल एचएससी यहां पर मैंने सिलेक्शन कर दिया है अगला ऑप्शन मिलता है कस्टमर स्टेटस का जहां पर अगर कोई भी विकलांग व्यक्ति है उसको यहां पर हैंडीकैप वाला जो ऑप्शन है उसको चूज ूज करना है बाकी के सभी लोगों को अदर वाला जो ऑप्शन है इसे सेलेक्ट कर देना है कस्टमर टाइप के सेक्शन में आप सैलरी वेजेस हो या फिर आप एक इंडिविजुअल हो आपका खुद का बिजनेस है या पर इ कई सारे कैटेगरी दी गए हैं गवर्नमेंट सर्वेंट हो यहां पर आपको अपने अकॉर्डिंग सिलेक्शन करना है अगर आपको यहां पर अपना जो कैटेगरी है वो देखने को नहीं मिलता है तो अदर इंडिविजुअल वाला जो ऑप्शन है इसको आपको सेलेक्ट कर देना है यहां पर आप सभी का जो भी ऑक्यूपेशन है या फिर बिजनेस है
PNB Savings Account Interest Rates, Minimum Balance 2024
यहां पर सिलेक्शन करना है जैसे कि हम एक स्टूडेंट हैं यहां पर स्टूडेंट हमने सेलेक्ट कर दिया है ऑक्यूपेशन कैटेगरी भी फिल करने की जरूरत आपको पड़ सकती है लेकिन मैंने स्टूडेंट सेलेक्ट किया है इस वजह से यह जो ऑप्शन है इनमें आपको कोई भी डिटेल फिल करने की जरूरत नहीं है यहां पर आप सभी को एनुअल जो भी इनकम है दर्ज करना है आपकी जो भी नेटवर्थ है यहां पर कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं इनमें से सिलेक्शन कर लेना है सालाना जो भी आपका टर्नओवर होगा वो आपको यहां पर बताना है और कितना एक्सपेक्टेड है अमाउंट जो इस अकाउंट के अंदर आप एक साल के अंदर रखने वाले हो तो यह सारी चीजें आप सभी से केवल ब्रीफ के लिए पूछी जाती है बाकी इनमें अगर आप ऊपर नीचे कुछ भी गलत सेलेक्ट कर दे
तो इससे कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है तो आपको अपने अकॉर्डिंग जो भी डिपॉजिट करने वाले हो आप अमाउंट फिल कर सकते हो इसके बाद में नॉमिनी की जो डिटेल्स है वो भी ऐड करने का जो ऑप्शन है आपको यहां पर दिया गया है यहां पर हालांकि स्किप का भी ऑप्शन दिया गया है नो के ऑप्शन पे क्लिक करके आप नॉमिनी बाद में भी जोड़ सकते हो लेकिन मैं रिकमेंड करूंगा थोड़ा सा टाइम लगेगा आप नॉमिनी का जो नेम है जो भी रिलेशन है इसी के साथ में डेट ऑफ बर्थ है उसके दर्ज करके यहां पर नॉमिनी को जोड़ सकते हो बाकी मैंने यहां पर नो के ऑप्शन पे क्लिक किया है तो डायरेक्ट हम यहां पर आगे बढ़ सकते हैं अगला पेज आता है ब्रांच सिलेक्शन का जहां पर आप सभी लोगों को सबसे पहले तो अपने स्टेट फिर डिस्ट्रिक्ट और इसके बाद में आप सभी के सामने उस डिस्ट्रिक्ट के अंदर जितनी भी ब्रांचेस होंगी शो हो जाएंगी जैसे कि आप देखोगे कि यहां पर मैंने अपनी जो ब्रांच है वो सिलेक्शन किया है तो उसकी जो आईडी है और ब्रांच का जो एड्रेस है वो हमें यहां पर देखने को मिल जाता है
नीचे की तरफ आप आओगे तो यहां पर कौन-कौन सी सर्विसेस अपने अकाउंट के अंदर आप एक्टिव करना चाहते हो जैसे कि एटीएम कार्ड आपको चाहिए तो यहां पर यस के ऑप्शन पे क्लिक करोगे इंटरनेट के माध्यम से अपना अकाउंट है उसको एक्सेस करना चाहते हो मोबाइल बैंकिंग का आपको यूज़ करना है तो इन सारे ऑप्शन को इनेबल रहने दे देना है फैसिलिटी टाइप के सेक्शन में आना है यहां पर व्यू एंड ट्रांजैक्शन वाला ही ऑप्शन आपको सलेक्शन करना है इसमें आप सभी लोग ट्रांजैक्शन भी कर पाओगे अपने अकाउंट का जो बैलेंस है वो देख पाओगे अगर व्यू ओनली अगर ऑप्शन आप सेलेक्ट करते हो तो उससे केवल आप अपने अकाउंट का जो बैलेंस है वो देख पाओगे ऑनलाइन प्रोसेस से पैसे भेज नहीं पाओगे तो इसलिए व्यू एंड ट्रांजैक्शन आपको यही ऑप्शन सलेक्शन करना है यहां पर एसएस के जरिए अलर्ट लेना चाहते हो इनेबल कर देंगे स्टेटमेंट आपको ईमेल पर चाहिए तो वो भी आप यहां पर इनेबल कर सकते हो यहां पर चेकबुक पासबुक के लिए आपको कोई भी चार्जेस देने की जरूरत नहीं है तो आप यहां पर इनेबल कर सकते हो प्रोसीड के ऑप्शन पे क्लिक करोगे
PNB Savings Account: Interest Rates & Minimum Balance
तो आप सभी के सामने एक कंसेंट एंड डिक्लेरेशन पेज आ जाएगा जिसमें आई एग्री के ऑप्शन पे आपको क्लिक करना है और सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करना है तो अब आप सभी के सामने आपकी जो एप्लीकेशन है उसका एक समरी पेज आ जाता है जहां पर जो भी एप्लीकेशन के अंदर आपने इंफॉर्मेशन दर्ज की है एक बार अच्छे तरीके से आप सभी को मिलान कर लेना है कोई भी अगर करेक्शन है तो अभी आप बैक जाकर के एडिट कर सकते हो पेंसिल का आइकन दिखाया गया है बाकी यहां पर सारी चीजें सही हैं तो सबमिट के ऑप्शन पे आपको क्लिक करना है तो यहां पर आप देखोगे कि अकाउंट को ओपन करने की जो रिक्वेस्ट है वह सक्सेसफुली यहां पर रजिस्टर हो चुकी है यहां पर आप देखोगे कि वीडियो केवाईसी करने का जो ऑप्शन है
Punjab National Bank Zero Balance Account - Open Online
वह दिया गया है जिसमें कि हमें यहां पर ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं होगी आप घर बैठे अपना जो अकाउंट है व पूरी तरीके से एक्टिवेट कर पाओगे तो यहां पर केवाईसी करने से पहले यहां पर यह जो फॉर्म आया है इसको आपको डाउनलोड के ऑप्शन पे क्लिक करके सबसे पहले तो अपने पास में सुरक्षित करके रख लेना है इसके बाद मैं प्रोसीड टू वीडियो कॉल इस ऑप्शन पे क्लिक करना है देन यहां पर आप देखोगे कि परमिशन को अलाउ करने का जो पेज है वो आ चुका है यहां पर ध्यान रखना है सारी ही परमिशन को आपको अलाव करना है चाहे कैमरा हो माइक हो यहां पर अलाउ नहीं करोगे तो यहां पर आपकी जो वीडियो केवाईसी है वो नहीं हो पाएगी तो यहां पर जैसे मैंने किया है ला तो इस तरीके के टिक लग करके आ चुके हैं हमें प्रोसीड के ऑप्शन पे क्लिक करना है और कॉल नाउ के ऑप्शन पे हम क्लिक करेंगे
अब यहां पर अपनी जो लैंग्वेज है जिस भी लैंग्वेज में आप वीडियो केवाईसी करना चाहते हो चूज करोगे प्रोसीड के ऑप्शन पे क्लिक करोगे और स्टार्ट का लिंक के ऑप्शन पे हमें क्लिक करना है तो यहां पर आप देखोगे कि हमारे सामने जिस तरीके से बैंक का जो कर्मी है वो कनेक्ट हमारे साथ में हो चुका है अब यहां पर हमें बैंक के कर्मी के साथ में बात करना है जो भी इंफॉर्मेशन उनकी तरफ से मांगी जाती है वो इंफॉर्मेशन हमको शेयर करना है तो यहां पर सिग्नेचर करके जैसे आप सबमिट करोगे तो आपकी जो वीडियो केवाईसी है वो सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगी अब कॉल को एंड होने के बाद में आप सभी को बैंक की तरफ से एसएमएस रिसीव हो जाता है कि आपका जो अकाउंट है वो पूरी तरीके से एक्टिवेट हो चुका है उसके बाद में आप सभी को पीएनबी व ये जो एप्लीकेशन है जो कि आपने फोन में इंस्टॉल की है इसी एप्लीकेशन में आप सभी को दोबारा से आना है यहां पर प्रोसीड टू लॉगइन के ऑप्शन पे हमें क्लिक करना है अब जैसे आप क्लिक करोगे तो आप सभी से यहां पर यूजर आईडी मांगा जाएगा जिसमें कि आपके पास अभी नहीं होगी तो यहां पर हमें न्यू यूजर का जो ऑप्शन दिया गया है इस ऑप्शन पे क्लिक करना है तो अब आप देखोगे कि यहां पर आप सभी लोग तीन तरीके से अपनी जो रजिस्ट्रेशन है इस पोर्टल पर कर सकते हो पहला है डेबिट कार्ड के जरिए तो अगर आपको डेबिट कार्ड रिसीव हो चुका है क्योंकि चार पाच दिन का टाइम लगता है डेबिट कार्ड को रिव रिसीव होने में इसी के साथ में आधार के थ्रू आप रजिस्टर कर सकते हो या फिर विदाउट डेबिट कार्ड के भी ऑप्शन यहां पर दिया गया है जिस भी मेथड के थ्रू आप सहूलियत हो उसके थ्रू रजिस्टर कर सकते हो तो जैसे मैंने क्लिक किया है तो आप देखोगे कि यहां पर जैसे कि एक्टिवेट करने के लिए आपसे पैन नंबर मांगा जाएगा इसी के साथ में आपकी जो डेट ऑफ बर्थ है वो अगर आपको फिल करना है अकाउंट नंबर यहां पर फिल करना होगा उसके बाद में आप सभी लोग जो रजिस्ट्रेशन है अपना सक्सेसफुली कर पाओगे तो इस तरीके से आप सभी लोग पंजाब नेशनल बैंक के अंदर अपना जो अकाउंट है ऑनलाइन प्रोसेस से ओपन कर सकते हो आशा करता हूं आज का जो वीडियो है आप सभी को काफी पसंद आया होगा वीडियो पसंद आया तो इसे लाइक जरूर करना अपने फ्रेंड और फैमिली में शेयर करना धन्यवाद
0 Comments